Welcome To Swatantra Bharat Inter College, Surjawali Via Khurja

"जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सकें, मनष्यु बन सकें,चरित्र गठन कर सकें और विचारों का सामंजस्य कर सकें, वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य हैl"

-स्वामी विवेकानन्द

स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सुरजावली वाया खुर्जा में छात्र-छात्राओं को न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है, बल्कि उनमें संस्कार, अनुशासन और चरित्र - निर्माण विकसित करने के साथ-साथ जीवन की सफलता और समाज एवं देश सेवा की भावना के लिए भी प्रेरित किया जाता है।

जिस तरह बूंद - बूंद से तालाब भरता है, उसी तरह देश के हर एक व्यक्ति के शिक्षित होने से पूरा भारत वर्ष भी शिक्षित होगा और उन्नति के पथ पर अग्रसरित होते हुए विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल हो अपना परचम लहराने में सक्षम हो पाएगा।

मेरा स्पष्ट मानना है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करने में विद्यालय की महत्वपर्णू भूमिका होती है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अतः हम बच्चों को विभिन्न खेल -कूद गति विधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते है।

project

अनिल कुमार त्यागी

प्रधानाचार्य

राष्ट्र निर्माण के लिए आइए हम आज एक साथ यह संकल्प लें कि हम अपने परिवार के हर सदस्य को उच्च शिक्षा के रास्ते पर अग्रसरित करेंगे और देश को उन्नति के शिखर पर ले चलेंगे।

हमारे प्रेरणास्रोत

project

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी

project

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी

हमारे दिगदर्शक

project

जिला विद्यालय निरीक्षक, बुलंदशहर

श्री शिव कुमार ओझा जी

Latest Circulars

हमारे पथ प्रदर्शक

project

माननीय विधायक शिकारपुर, उत्तर प्रदेश एवम प्रबंधक

स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सुरजावली वाया खुर्जा बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश।

श्री अनिल शर्मा जी

Our Gallery